गाज़ियाबाद, सितम्बर 24 -- फॉलोअप गाजियाबाद, संवाददाता। गर्भवती को निजी अस्पताल में रेफर करने के मामले में बुधवार को सीएमओ ने महिला अस्पताल के सीएमएस को तलब किया और नाराजगी जताई। साथ ही सीएमएस को विभागीय जांच करके जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मामले में भाकियू कृषक शक्ति के जिलाध्यक्ष गजय ठाकुर ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में प्रदर्शन किया था। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि 22 सितंबर को प्रिंस कुमार की पत्नी शालू रानी को अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन ड्यूटी पर तैनात मौजूद डॉक्टर सुषमा शर्मा ने बिना कोई कारण बताए 4:30 बजे मरीज को निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां शालू की डिलिवरी हुई। निजी अस्पताल में प्रसव की वजह से परिवार के लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चिकित्स...