कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी के गुवारा तैयबपुर गांव में महीनों पहले गर्भवती महिला को पड़ोसियों ने पीट दिया था। दो महिलाओं ने उसके पेट में लात मार दिया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। इससे महिला का गर्भपात हो गया था। इस मामले में अदालत के आदेश पर करारी थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। गुवारा तैयबपुर गांव की रसीदा बानो ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसके साथ आठ अप्रैल को पड़ोस के ही महमूद अली, मुस्तफा, सफीक अहमद, महरून और जुलेखा ने मारपीट की थी। इसका केस उसने करारी थाना में दर्ज कराया था। 14 अप्रैल को इससे नाराज होकर आरोपियों ने दोबारा उसके घर पर धावा बोला और जमकर पीटा। वह गर्भवती थी, इसकी जानकारी महरून व जुलेखा को थी, इसके बावजूद जानबुझकर दोनों ने उसके पेट पर लात मारा। इससे उसकी हालत...