मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को घर के नजदीक स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क जांच की सुविधा कई मामलों में बेमानी साबित हो रही है। जनपद में एक गर्भवती महिला की जांच संबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्र में नहीं करके उसे लौटा दिए जाने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई है। जनपद में कार्यरत एक आशा कार्यकत्री ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसके गांव की गर्भवती महिला की जांच करने से अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक द्वारा मना करने और दूसरे केंद्र पर पहुंचने पर वहां उसकी जांच पूर्व में ही हो जाने का हवाला दिया गया। पोर्टल पर शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब की गई है। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सभी ...