देवरिया, सितम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में आने वाली गर्भवती को पैथालाजी जांच कराने के लिए एक से दूसरे भवन का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जीरो बिलिंग कराने के लिए उन्हे दूरी तय करनी पड़ रही है, जहां देर तक इंतजार करने से उनके पसीने छूट जा रहे हैं। इसके बाद सेंपल देने के लिए अलग से लाइन लगाना पड़ रहा है। इन सब में डेढ़ से दो घंटे लग जा रहा है। इसकी वजह से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ होती है। गर्भवती की संख्या अधिक होती है, जबकि स्त्री रोग से संबंधित मरीज भी आते हैं। ओपीडी में डॉक्टर फालोअप में आने वाली और जरूरत समझने पर अन्य मरीजों को पैथालाजी जांच कराने को लिखते हैं। इसके लिए जीरो बिलिंग करानी होती है, लेकिन यह...