बरेली, दिसम्बर 15 -- भमोरा। एक गर्भवती महिला ने दहेज के लिए पीटकर घर से निकालने के आरोप में ससुराल के छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमराजपुर निवासी पूनम देवी ने बताया कि उनका विवाह छह वर्ष पूर्व थाना विनावर के हसननगर निवासी नेमचंद्र के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बुलेट लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। मामले में पुलिस ने पति नेमचंद्र, सास डल्लो, ससुर तोताराम, देवर लालाराम, ननद सोमवती और प्रेमवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...