बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता निकाह के बाद से ही ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता को मारपीट की घर से निकाल दिया। पीड़िता छह माह की गर्भवती भी है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर नरैनी थाना में ससुराल पक्ष के 11 आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। नरैनी थानाक्षेत्र के कस्बा स्थित किदवई नगर निवासी शब्बीर हुसैन के मुताबिक गत वर्ष दिसंबर में बहन रोशनी का निकाह मप्र के छतरपुर के महाराजपुर निवासी मोहम्मद यूनुस पुत्र मोहम्मद इब्राहीम के साथ कराया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुरालीजन बहन को कम दहेज लाने का ताना देते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। इस पर बहन के ससुराल जाकर काफी आरजू मिन्नत की, लेकिन वह नहीं माने। मारपीट पर आमादा हो गए। इसकी जानकरी 112 पर फोन कर दी, लेकिन ससुरालियों ने बहन को जबरन घर ...