मुरादाबाद, अक्टूबर 29 -- मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला ने अपनी नंद और नंदोई के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उधारी के पैसे देने के बावजूद नंद और नंदोई और पैसे मांग रहे हैं। न देने पर दोनों घर आए और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मुगलपुरा क्षेत्र के रफतपुरा फैजगंग निवासी नेहा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति उस्मान को नंद शुमायला ने अपनी नंद से एक लाख रुपये उधार दिलाए थे। महिला का दावा है कि उसके पति ने 50 हजार रुपये नकदी और सोने की दो अंगुठियां नंद शुमायला और नंदोई फाजिल को देकर कर्ज चुका दिया है, उसके बावजूद नंद और नंदोई रुपये की मांग कर रहे हैं। महिला ने बताया कि बीती 26 अक्तूबर की रात 8 बजे मुगलपुरा के पीरगैब निवासी शुमायला और उसका पति फाजिल...