समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कतिपय लोगों द्वारा मारपीट कर एक गर्भवती का गर्भपात कराने का प्रयास किया। घटना को लेकर गर्भवती की मां ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें एक गांव के हीं सुधीर कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार, योगेन्द्र राय, नकुल कुमार, सुखलाल राय, सागर राय, पिन्टु कुमार, प्रमिला देवी, जुली कुमारी, जुही कुमारी, रीता देवी, भारती देवी और गीता देवी को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में कहा है कि वह चौक से वह अपनी पुत्री और गोतनी के साथ सामान खरीद कर घर लौट रही थी। आरोपित लाठी, डंडा, लोहे के रड और तेज हथियार से लैस होकर आया। उसकी गर्भवती पुत्री से मारपीट करने लगा। आरोपितों ने गर्भपात कराने के उद्देश्य से उसके पुत्री के गुप्तांग पर लात व हथियार से मारपीट की। गले से सोने का चेन और...