आगरा, सितम्बर 17 -- जगदीशपुरा क्षेत्र के बेर का नगला में गर्भवती महिला के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 सितंबर की रात वह अपने घर के गेट पर बैठी थी, तभी गोला कछेरा, विकास, जितेन्द्र पुत्रगण देवी लाल व दो अन्य लोग जबरन घर में घुस आए। गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपित भड़क गए और गर्भवती के पेट पर लात मार दी। जिससे पीड़िता को तेज प्रसव पीड़ा हुई। पति व परिजन बचाने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। बच्चों को भी पीटा। पड़ोसियों ने घटना का वीडियो बना लिया। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...