हमीरपुर, सितम्बर 9 -- कुरारा, संवाददाता। कुरारा थानाक्षेत्र के एक गांव की गर्भवती के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध रेप की रिपोर्ट दर्ज की है। थानाक्षेत्र कुरारा के एक गांव निवासी गर्भवती महिला के पिता ने बताया कि रविवार को उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव के रामबाबू और मुन्नीलाल उसे बहला-फुसलाकर खेतों की तरफ ले गए और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पीड़िता को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित...