बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल के नये सीएमएस डॉ. अनिल कुमार मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करते हुए शासन की प्राथमिकताओं को बताया। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच और दवा देना प्राथमिकता में रहेगा। कोई चिकित्सक बाहर की दवा और जांच लिखता है तो उसकी जवाबदेयी तय होगी। आवश्यकतानुसार सभी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। शासन की सभी योजनाएं मरीजों तक पहुंचे ऐसा प्रयास होगा। लेबर रूम हो या फिर ओटी यहां किसी प्रकार की धनउगाही की गई और शिकायत मिलेगी तो शासन स्तर पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा। शासन के अनुसार ही चिकित्सकों व कर्मियों की ड्यूटी लगाकर कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर कार्य होगा। अस्पताल में हो कमियां हैं उसको सुधारा जाएगा। सभी मरीजों की सुरक्षा स...