गाजीपुर, अगस्त 19 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा से गर्भवती महिला को सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार डेढ़गावां निवासी 25 वर्षीय चंचल देवी की शादी इटावा में हुई है। गर्भवती होने पर छह महीने से वह अपने मायके में ही थी। चंचल के चाचा अजय कुमार ने बताया कि भतीजी की तबियत खराब होने पर रेवतीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे थे। कुछ देर बाद इसकी हालात खराब होने पर चिकित्सक ने गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया। 102 पर कई बार फोन करने के बाद भी नहीं आया तो 108 एम्बुलेंस से गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां अस...