पीलीभीत, फरवरी 13 -- बिलसंडा। गर्भवती महिला की मौत के मामले सीएमओ के निर्देश पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। एमओआईसी ने क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कराया है। दूसरी ओर पुलिस ने भी मृतका के पति गजेन्द्र की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। नगर से सटे गांव घनश्यामपुर गौटिया के रहने वाला गजेन्द्र कुमार की पत्नी विमला देवी (34) गर्भवती थीं। बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा होने के बाद पति गांव से झोलाछाप को अपने घर बुलाकर ले गया। झोलाछाप ने गर्भवती को दो इंजेक्शन लगा दिए, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली और मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया। झोलाछाप मौके से भाग गया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने एमओआईसी बिलसंडा को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद गुरुवार को एमओआईसी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नि...