नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। गलत दवा देने से गर्भवती महिला की मौत मामले में सेक्टर-112 स्थित भारत मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के स्टॉफ पर न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस प्रबंधन के अधिकारियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र के मुताबिक सोरखा गांव निवासी सलीम के बेटे शाहरूख की पत्नी शबाना गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर शबाना को नौ अक्टूबर को सेक्टर 112 स्थित भारत मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उच्च रक्तचाप होने पर शबाना को अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के स्टॉफ ने शबाना को भर्ती किया और बेहतर उपचार देने का भरोसा महिला के पति और उसके घरवालों को दिया। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद शाहरूख ने स्टॉफ को दवाईयां भी लाकर दी थी। कुछ ही मिन...