फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- फिरोजाबाद। इलाज के दौरान शनिवार को एक गर्भवती महिला की क्लीनिक पर मौत होने से हंगामा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्राइवेट क्लीनिक को सील कर दिया। परिवार के सदस्यों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया है। मामला थाना रामगढ़ के अंतर्गत महादेव नगर की पुलिया का है। थाना रामगढ़ के अंतर्गत मोहल्ला सरजीवननगर स्थित कुशवाहा गली निवासी गोपाल की पत्नी सूरजमुखी की सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर उसे परिवारीजन महादेव नगर पुलिया स्थित आरोग्य क्लीनिक लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने तत्काल ही उसे ड्रिप लगाना शुरू कर दिया। इस संबंध में महिला के जेठ राकेश कुमार ने बताया कि बोतल लगते ही कुछ देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही उसकी मौत...