हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। भोगपुर निवासी गर्भवती महिला की अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत के मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है। महिला की मौत एनीमिया (खून की कमी) के चलते होने की पुष्टि के बाद डीएम ने गंभीरता दिखाते हुए तीन जिम्मेदार कार्मिकों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम के निर्देश पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास परियोजना लक्सर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया, जो कि गंभीर लापरवाही है। नोटिस में तीनों से पूछा गया है कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई क्यों न की जाए। इसके लिए तीनों को तीन दिन के भीतर अपने पक्ष में स्पष्टीकरण और स...