बरेली, दिसम्बर 19 -- आंवला। नगर के तहसील रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान ऑपरेशन से नौ माह की गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। मोहल्ला भुजीटोला निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी सोनी नौ माह की गर्भवती थी। आठ दिसंबर को उन्होंने अपनी पत्नी को तहसील रोड स्थित श्रद्धा अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के संचालक डॉ. अभिषेक सक्सेना और प्रशांत सक्सेना ने सामान्य प्रसव कराने का भरोसा दिया था। उन्होंने किसी ओमवती नामक महिला डॉक्टर को बुलाकर सोनी का बड़ा ऑपरेशन कराया। ऑपरेशन के तुरंत बाद ही डॉक्टर वहां से चली गई, इसके बाद सोनी की हालत बिगड़ने लगी और उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। परिजनों ने जब डॉक्टरों से गुहार लगाई, तो वहां स्टाफ उल्टा-सीधा उपचार करता रहा। उनका...