गढ़वा, फरवरी 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। खरौंधी थानांतर्गत हुसरू गांव की 25 वर्षीय सावित्री देवी की मौत को लेकर सदर अस्पताल के गाइनी विभाग के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप है। उसे लेकर मृतका के पति मिश्रा उरांव ने शुक्रवार को गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिए आवेदन दिया है। आरोप लगाया है कि चिकित्सक द्वारा समुचित इलाज किया जाता तो सावित्री की मौत नहीं होती। आवेदन में कहा गया है कि सावित्री को प्रसव पीड़ा होने पर अपने मायके गढ़वा थाना क्षेत्र के दूबे मरहटिया गांव से 29 जनवरी की रात करीब 10 बजे प्रसव के लिए सावित्री सदर अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। रात इमर्जेंसी ड्यूटी से डॉ. माया कुमारी गायब थी। रात भर प्रसव पीड़ा से छटपटाती रही। इस दौरान गाइनी वार्ड में भर्ती महिला सिर्फ नर्सों के भरोसे ही इलाजरत रही। बाद में डॉ. माया कुमारी ने सद...