हरिद्वार, नवम्बर 13 -- देवभूमि अस्पताल में गर्भवती महिला आरती निवासी भोगपुर की प्रसव के दौरान हुई दुखद मौत के मामले में गठित जांच कमेटी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को कमेटी के समक्ष दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए। इस मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी, आशा कार्यकर्ता बयान देने नहीं पहुंचीं। इसके बाद उन्हें दोबारा तलब किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि आरती के पति ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई ना करने की बात कही है। अस्पताल का ओटी अभी भी सील है। आरती के पति के बयान बदल जाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अस्पताल की ओटी की सील भी खोल दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...