बदायूं, फरवरी 17 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के अकबराबाद मोहल्ले की रहने वाली गर्भवती की गुड़गांव में मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है। वहीं सहसवान कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के जालिम नगला गांव निवासी मुकेश की बेटी बबीता की शादी अप्रैल 2024 में अकबराबाद मोहल्ले के रहने वाले किशन के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद बबीता गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसका पति किशन उसे अपने साथ गुड़गांव ले गया। बताया जा रहा है कि 15 फरवरी को बबीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई, लेकिन पति उसे पहले झाड़-फूंक कराने के लिए ले गया। जब हालत ज्यादा खराब हो गई, तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बबीता की मौत के...