हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। जाम में फंसी भीमताल की गर्भवती महिला को एस्कॉर्ट देकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाली सीपीयू के दरोगा और सिपाही को एसएसपी पीएन मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सोमवार को भीमताल निवासी गर्भवती महिला अस्पताल आने के दौरान रानीबाग के पास जाम में फंस गई। इस दौरान सीपीयू के उप निरीक्षक विक्रम सिंह और कांस्टेबल रोहित सिंह ने गर्भवती महिला को जाम से निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां गर्भवती ने सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया। दोनों कर्मियों की एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी समेत अन्य अधिकारियों ने सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...