श्रावस्ती, अगस्त 18 -- श्रावस्ती,संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. प्रियंका मौर्या ने संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का निरीक्षण किया। इसके साथ ही राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल भयापुरवा का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान आयोग सदस्या ने जच्चा-बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम सहित अन्य वार्डों का गहनता से निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधीक्षक को निर्देशित किया की गर्भवती महिलाओं को खान-पान, दवा-इलाज, टीकाकरण आदि में विशेष ध्यान दें। इसके बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनआरसी वार्ड में बच्चों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने बच्चों के परिजनों से बातचीत करके मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। ...