महाराजगंज, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर सीएचसी क्षेत्र के ग्राम चेहरी में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का निरीक्षण डिप्टी सीएमओ/सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह और जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभगवत सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. केपी सिंह ने गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच, फॉलोअप और टीकाकरण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने और नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक समय पर देने की अपील की। निरीक्षण के दौरान एएनएम अनीता यादव, बिंदू यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री माया देवी और आशा कार्यकत्री आशा देवी मौजूद रहीं, जबकि कुछ आशा कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं। ड्यूलिस्ट के अनुसार 11 बच्चों और च...