हमीरपुर, नवम्बर 5 -- मुस्करा, संवाददाता। स्थानीय सीएचसी में प्रसव पीड़ा से कराहते हुए आई गर्भवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर स्टाफ से लेकर परिजनों को हलाकान कर दिया। गर्भवती प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी कराने की जिद पर अड़ी हुई थी। दो बार लेबर रूम से स्टाफ को धक्का मारकर बाहर निकल आई। परिसर में काफी देर तक हंगामा किया। जिससे भीड़ गई। बाद में परिजन उसे रेफर कराकर कहीं प्राइवेट अस्पताल ले गए है। थानाक्षेत्र के शिवनी डेरा निवासी नरेश पाल ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय पत्नी काजल को पहला बच्चा होना है। जिसके चलते पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह अपने परिजनों सहित पत्नी को लेकर सीएचसी पहुंचा। स्टाफ नर्स उसे लेकर लेबर रूम चली गई। जहां से काजल नर्स और डॉक्टर को धक्का मारकर भाग खड़ी हुई और सीएचसी गेट के पास बैठ गई। काजल प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी कराने की जि...