देवरिया, जुलाई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। गर्भवती का अल्ट्रासाउंड कराने को भोर में परिजनों को नंबर लगाना पड़ता है। यहां प्रतिदिन महज 25 गर्भवती का ही अल्ट्रासाउंड होता है। मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ताला लटक गया। गंभीर व सीजर के मरीजों को मजबूरी में अल्ट्रासाउंड कराने को बाहर जाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में गर्भवती का अल्ट्रासाउंड किया जाता है। इसके लिए सुबह 5 बजे लाइन लगाने को गर्भवती के परिजन पहुंचते हैं। मेडिकल कालेज में हर रोज ढ़ाई से तीन हजार मरीज पहुंचते हैं। इसमें करीब एक हजार एमसीएच विंग में महिला डाक्टर से दिखाने को गर्भवती व विभिन्न रोगों से चपेट में आई महिला मरीज शामिल होती हैं। ओपीडी में सुबह से ही गर्भवती व महिला मरीजों की भीड़ लगती है। यहां महिलाओं व बच्चों को दिखाने को पर्ची बनाने को ...