उरई, नवम्बर 30 -- उरई। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी ने सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। मरीज के अच्छे इलाज के साथ गर्भवती और बच्चों के टीकाकरण में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं अस्पताल आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं मिले और अच्छे से अच्छा इलाज हो इसको लेकर चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल जयप्रकाश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमई का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं के बाबत हाल जाना। टीकाकरण आदि सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपकरणों की क्रियाशीलता देखी। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर डीके भिटौरिया के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद...