सीवान, मई 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। चेचक, खसरा, पोलियो, हैजा सहित कई अन्य जानलेवा बीमारियों के प्रभाव से आज हम पूरी तरह महफूज हैं। क्योंकि सदर अस्पताल, एसडीएच, रेफरल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी, एचएससी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षित स्टाफ नर्स और एएनएम के द्वारा टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। गर्भवती माताएं और इनके होने वाले शिशुओं को कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के प्रभाव से मुक्त रखने में रोग रोधी टीकाकरण का महत्वपूर्ण योगदान है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि विभिन्न प्रकार के टीकों की स्वीकार्यता को बढ़ाते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा कर इसकी उपयोगिता के संबंध में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह 24 से 30 अप्रैल तक प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर टीकाकरण ...