पाकुड़, अप्रैल 19 -- पाकुड़िया। एसं बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनिता मुर्मू ने अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस दौरान बच्चों का गोदभराई भी पर्यवेक्षिकाओं द्वारा किया गया। वहीं गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को खान पान की संपूर्ण जानकारी दी गई। पौष्टिक आहार एवं हरी पत्तेदार साग सब्जियों का नियमित सेवन करने को लेकर प्रेरित किया गया। सही खान-पान के प्रति सेविकाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी प्रकार के खनिज तत्वों से युक्त भोजन, हरी सब्जियां, दाल, अंडा, दूध, फल इत्यादि भोज्य पदार्थ बच्चों के भोजन में शामिल होनी चाहिए। नवजात शिशु को शीघ्र स्तनपान एवं छः माह तक के बच्चों क...