देवरिया, अगस्त 6 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी सलेमपुर में जांच कराने पहुंची एक गर्भवती और अस्पताल के कर्मियों में बुधवार को नोकझोंक हो गई। इसके बाद महिला के परिजनों ने भी हंगामा कर दिया। किसी तरह से मामला शांत कराया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया उर्फ शामपुर के नवलपुर टोला की निवासी सदफ फातमा पत्नी शाहनवाज खान अपने पिता नदीम खान के साथ बुधवार की सुबह सीएचसी सलेमपुर के महिला वार्ड में गर्भ में पल रहे बच्चे की हार्ट बीट चेक कराने गई थी। उन्हें बताया गया कि मशीन खराब है ऐसे में जांच नहीं हो सकती है। वहां मौजूद नर्स ने स्टैथिस्कोप से ही बच्चें की हार्ट बीट टेस्ट करने की बात कही। इस पर गर्भवती महिला नाराज हो गई उसने कहा कि उसे पहले भी दो बार लौटाया जा चुका है। इसके बाद उसके परिजन भी हंगामा करने लगे। वहां मौजूद अन्य स्टाफ और डॉक...