वाराणसी, फरवरी 15 -- वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के आईसीयू में इलाज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन आईएमएस बीएचयू के डीन रिसर्च प्रो. गोपाल नाथ ने किया। फंडामेंटल क्रिटिकल केयर सपोर्ट (यूएसए) की ओर से आयोजित कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर स्थितियों पर चर्चा की गई। आयोजन सचिव डॉ संदीप लोहा ने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और वयस्कों को सीपीआर देने के तरीके अलग-अलग हैं। इसको लेकर सजगता बरतनी चाहिए। पीजीआई रोहतक के प्रो. कुंदन मित्तल और प्रशांत कुमार ने मातृ मृत्यु दर पर चर्चा की। डॉ अरुण राज पांडे, डॉ राजेश मीणा ,डॉ बिक्रम गुप्ता , डॉ घनश्याम यादव , डॉ राजीव दुबे ने व्याख्यान दिया। प्रो. एपी सिंह, प्रो. संगीता राय, डॉ बद्री प्रसाद दास मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...