प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गर्भवती महिलाओं और उनके शिशुओं के इलाज, जांच और टीकाकरण से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में प्रतापगढ़ सबसे अव्वल रहा। खुशी की बात यह है कि पिछले साल भी इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने जिले का नाम रोशन किया था। इस साल भी यूनीसेफ की फीड बैक रिपोर्ट में बेल्हा को अव्वल स्थान दिया गया है। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। गर्भवती महिलाओं, उनके शिशुओं, बालकों और किशोरियों को उनकी चिकित्सा जरूरतें पूरी करने में मदद के लिए एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। डीपीएम आरबी यादव ने बताया कि महीने के पहले बुधवार को एएनएम अपने उपकेंद्र पर मिलती हैं। वहां गर्भवती की जांच, गर्भवती का टीकाकरण, शिशुओं का टीकाकरण,परिवार कल्याण जागरूकता और लक्ष...