मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के सरकारी अस्पतालों में अब गर्भवतियों को ग्लूकोज पिलाकर शुगर की जांच की जाएगी। सरकारी अस्पतालों में पहली बार ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस की जांच शुरू होने जा रही है। दूसरे राज्यों के सरकारी अस्पताल में यह जांच पहले से जारी है। बिहार में भी निजी क्लीनिक में यह जांच होती है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा नहीं थी। इसके लिए सभी जिलों के स्त्री रोग विशेषज्ञों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पटना में ट्रेनिंग दी गई है। मुजफ्फरपुर से प्रशिक्षण में शामिल हुईं डॉ. स्वर्णिम स्वाति ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में यह जांच शुरू होने से गर्भवतियों में डायबिटिज की पहचान में आसानी होगी। डॉ. स्वाति ने बताया कि ओरल ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट में गर्भवतियों की शुगर जांच से पहले उन्हें 75 ग्राम ग्लूकोज पिलाई ...