गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- पड़ताल- महिला अस्पताल के कुपोषित बच्चों और गर्भवतियों को कर्ज लेकर खाना खिला रही महिलाएं - मंडोला गांव की महिलाओं ने स्वावलंबी बनने को बनाया समूह पर अब बोझ बन रहा गाजियाबाद, संवाददाता। महिला अस्पताल में गर्भवतियों और कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने वाली प्रेरणा सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से पिछले चार महीनों से भुगतान नहीं होने के कारण महिलाएं कर्ज लेकर मरीजों को खाना परोस रही है। मंडोला गांव की महिलाओं ने स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए करीब कई साल पहले समूह बनाया था। समूह में 14 महिलाएं शामिल हैं। सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिए महिला अस्पताल ने गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पौष्टिक भोजन और ट्रेनिंग में कर्मचारियों को भोजन उपलब्...