गाज़ियाबाद, मार्च 11 -- गाजियाबाद। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद अब जननी सुरक्षा योजना की धनराशि का भुगतान मंत्र ऐप से होगा। इसके लिए गाजियाबाद की फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) को प्रसव पूर्व जांच के समय पर ही गर्भवती के आधार कार्ड, अकाउंट डिटेल और जन्म तिथि का विवरण दर्ज करना होगा। ताकि प्रसव के बाद डिस्चार्ज होने तक डीबीटी का भुगतान जच्चा के खाते में हो जाए। प्रदेश सरकार ने ट्रायल के रूप में वाराणसी, मिर्जापुर एवं लखनऊ मंडल में जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान मंत्र ऐप के शुरू कराया था। इसके बाद जनपद जौनपुर में जुलाई 2024 से मंत्र ऐप से भुगटान का काम शुरू हुआ। इस कार्य की सफलता के बाद अब मेरठ समेत 15 मंडलों में इस योजना को लागू किया जा रहा है। इसके लिए जिले के महिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, लोनी सीएचसी, मुरादनगर सीएचसी को गर...