शामली, जुलाई 12 -- नगर में क्लीनिक में गर्भपात से महिला हालत बिगड़ने के कारण मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सुध ली। टीम ने क्लीनिक पर जाकर छापेमारी की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और दस्तावेज देखे गए। इस दौरान भारी अनियमितताएं मिलने पर क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी कर दिया है। पिछले दिनों पानीपत के कच्चा कैंप निवासी 32 वर्षीय महिला अपनी महिला मित्र के साथ नगर के मोहल्ला आलखुर्द स्थित एक क्लीनिक पर गई थी। आरोप है कि क्लीनिक में अप्रशिक्षित महिला ने उसका गर्भपात किया था तथा गर्भाशय में कट मार दिया था। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई थी। बीते रविवार को परिजनों ने मौके पर पुलिस को बुलाया था, जिस पर क्लीनिक संचालक ने अन्य हॉस्पिटल में उपचार के खर्च वहन करने पर सहमति बनी थी। इसके बाद महिला को पानीपत के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां मंगलव...