अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- सद्दरपुर, संवाददाता। दहेज में चार पहिया वाहन न मिलने पर ससुरालीजन आठ माह की गर्भवती विवाहिता को गर्भपात न कराने पर अस्पताल में छोड़कर भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली टांडा पुलिस ने गुरुवार को ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छज्जापुर की आशना परवीन पुत्री जावेद अख्तर का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद असलम निवासी इल्तिफातगंज अलहमदिया सुल्तानपुर थाना इब्राहिमपुर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में दिए गए दान दहेज से ससुराल वाले नाखुश थे। पति अब्दुल रहमान, सास कैशर जहां, ननद सफीना खातून, देवर रिजवान अहमद शादी में चार पहिया वाहन न मिलने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करते थे। इसी बीच आशना परवीन गर्भवती हो गयी और ससुर...