अमरोहा, जुलाई 30 -- गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को पहले मायके और फिर ससुराल ले आए। चिकित्सक से समझौते के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 35 वर्षीया महिला पर एक बेटा व दो बेटी हैं। इसके बाद महिला फिर गर्भवती हो गई। वह बच्चा नहीं चाहती थी लिहाजा उसने नगर के एक चिकित्सक से संपर्क किया। चिकित्सक ने चार माह का गर्भपात कर दिया। इसके बाद महिला को ब्लीडिंग शुरू हो गई। हालत खराब होने पर रविवार को नजदीकी गांव निवासी एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद ससुर...