गिरडीह, जुलाई 12 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के जुठाहाआम स्थित एक निजी क्लिनिक में शुक्रवार को गर्भपात के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक के सामने शव रखकर जमकर हंगामा किया। भरकट्टा ओपी एवं बिरनी पुलिस के प्रयास से हंगामा शांत हुआ एवं शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया। मृतक महिला देवघर जिला अंतर्गत सारठ थाना के गन्ड़ाजोरी निवासी छोटेलाल सोनी की 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है। जानकारी के आनुसार मृतक महिला का मायके भरकट्टा ओपी के मनकडीहा अंतर्गत कसकुटैया टोला है। मृतक के भाई मुरारी सोनी ने बताया कि दो दिन पहले ही पूजा में वह मायके आई थी। अचानक पेट में दर्द हुआ तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जुठाहाआम स्थित निजी क्लिनिक लाया गया। जहां एएनएम ने उसका इलाज किया और कहा कि इसका गर्भपात करवाना पड़ेगा, ब...