फरीदाबाद, अगस्त 2 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर एसजीएम नगर थाना की पुलिस ने गर्भपात की दवाई बेचने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उनकी पहचान दानिश, बिलाल और आरीफ के रूप में हुई है। पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम को 30 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि बिलाल नामक युवक कहीं से गर्भपात की दवाई खरीदकर लाता है और उसे चोरी-छिपे उंचे दर पर बेचता है। सूचना पाते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम गठित की गई। टीम में स्थानीय पुलिस को भी शामिल किया गया। इसके बाद एक महिला को गुप्त ग्राहक बनाकर दवाई खरीदने के लिए आरोपी के पास भेजा गया। 30 जुलाई को बिलाल ने महिला ग्राहक से अगले दिन बड़खल मार्ग स्थित एक धार्मिक स्थल के पास आने को कहा। 31 जुला...