महाराजगंज, अक्टूबर 11 -- नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक दिव्यांग युवती का गर्भपात कराने से हुई मौत के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस आरोपी के विरुद्ध गर्भपात की दवा खिलाने से युवती के मौत हो जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। मृत युवती के पिता का आरोप था कि आरोपी द्वारा गर्भपात कराने की दवा खिला दी गई थी, जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी जोगिंदर चौधरी को थाना क्षेत्र के गांव बैरवा जंगल ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...