फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- दक्षिण थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर गर्भपात कराने के लिए हल्दी पिलाने का आरोप लगाया है। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। नगला भाऊ निवासी 19 वर्षीय शिखा पत्नी विकास को सोमवार दोपहर दो बजे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसका कहना था कि वह गर्भवती है। जब उसने इसके बारे में ससुरालीजनों को जानकारी दी, तो वे गर्भपात कराने की बात कहने लगे। लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। सोमवार सुबह उसे हल्दी पिला दी। कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी के साथ पेट में दर्द भी होने लगा। यह देखकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। यदि विवाहिता द्वारा शिकायत की जाती है, तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।...