नूंह। हिन्दुस्तान, अगस्त 22 -- हरियाणा के नूंह जिले में तावड़ू खंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों एवं स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों ने गर्भपात के लिए आई एक महिला की नसबंदी कर दी। महिला एवं बाल संरक्षण आयोग की टीम ने मामले पर संज्ञान लिया और अस्पताल का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तावड़ू के सैनीपुरा की रहने वाले महिला के गर्भ में पल रहे दो माह का शिशु खराब हो गया था। वह पहले एक निजी अस्पताल गई थी। वहां पर डॉक्टरों ने गर्भपात के लिए इनकार कर दिया। इसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई। यहां पर डॉक्टर गर्भपात के लिए तैयार हो गए और उसे भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने गर्भपात के साथ उसकी नसबंदी भी कर दी। महिला ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इस पर परिजनों ने आपत्ति जताई और नसबंदी को खाेलने के लिए कहा ह...