गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। डीएलएफ फेज-तीन इलाके में अवैध तरीके से गर्भपात करवाने वाले दो फर्जी डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए पकड़ा है। इसके अलावा गर्भवती को किट मुहैया करवाने वाले सप्लायर को भी मौके से पकड़ा गया। स्वास्थ्स विभाग के डॉक्टर हरीश कुमार की शिकायत पर डीएलएफ फेज-तीन थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डॉ.हरीश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को अवैध तरीके से गर्भपात करवाने की शिकायतें काफी समय से मिल रही थी। सोमवार को टीम का गठन किया गया। सबसे पहले टीम सोमवार शाम को सबसे पहले टीम डीएलएफ फेज-तीन के यू-ब्लॉक में नाथूपुर गांव में स्थित बंगाली क्लीनिक के पास टीम पहुंची। टीम ने ट्रैप में फंसाने के लिए सबसे पहले एक गर्भवती महिला को डिकॉय के रूप में तैयार कर क्लीनिक प...