अररिया, अप्रैल 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले में मातृ व शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील है। प्रसव संबंधी जटिल मामले यानी एचआरपी (हाई रिस्क प्रिगनेंसी) की पहचान व कुशल प्रबंधन पर स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है। कई कारणों से कुछ महिलाओं का प्रसव सामान्य महिलाओं की तुलना में अधिक जटिल हो जाता है। इसे हाई रिस्क प्रिगनेंसी यानी एचआरपी के तौर पर जाना जाता है। गर्भधारण करने वाली 100 में से 10 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेगनेंसी का खतरा होता है। हाई रिस्क प्रेगनेंसी जच्चा-बच्चा की मौत के बड़े कारणों में से एक है। एचआरपी संबंधी मामलों की विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है। ताकि गर्भावस्था संबंधी ऐसे मामलों का कुशल प्रबंधन करते हुए जच्चा-बच्चा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कई वजहों से होता है हाई रिस्क प्र...