कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल ने सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जननी सुरक्षा समेत विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा किया। इस दौरान सम्बंधित को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि विशेष ध्यान देते हुए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। आशाओं के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा के साथ ही आशाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाय कि वह नियमित चेकअप करायें एवं आयरन फोलिक एसिड टेबलेट भी खाएं। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से एचआरपी महिलाओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि...