अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या, संवाददाता। भूतल की अपेक्षाकृत प्रथम तल की जगह कम होने के कारण गर्भगृह के सामने पंहुचने पर कुछ फिट की दूरी तक ही रामदबार का दर्शन श्रद्धालुओं को मिल रहा है। हालांकि अभी निर्माण के साथ फिनिशिंग का कार्य चलने के कारण दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा सीमित रखा गया है। रामदरबार के गर्भगृह तक जाने और आने के लिए दो सीढ़ियों के निर्माण कराया गया है। लेकिन वहां तक पंहुचने के रास्ते मे फिनिशिंग और पत्थर नक्काशी का कार्य चल रहा है। परकोटे की दीवार 14 फिट की बन रही है। जिसे राममंदिर का परिक्रमा पथ कहा गया है। इसके अंदर कोर्ट यार्ड बनना है। राम मंदिर के चारों ओर 25-25 मीटर बची जगह पर पाथ-वे सहित तमाम सुंदरता बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी तमाम कला की...