बाराबंकी, अक्टूबर 28 -- मसौली (बाराबंकी)। कस्बे में कार्तिक सुदी छठ को भगवान श्री 1008 नेमिनाथ का गर्भकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और एक भव्य शोभायात्रा त्रिलोकपुर कस्बे में निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महोत्सव की शुरुआत सुबह भगवान के विधिवत अभिषेक और पूजन कार्यक्रम से हुई। इसके बाद जैन मंदिर में विराजमान महाराज श्री 108 सोमदत्त सागर जी के चातुर्मास समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीछी परिवर्तन, कमंडल भेंट और शास्त्र भेंट जैसे कार्यक्रम बोली के माध्यम से संपन्न हुए। अभिषेक पूजन और शांति धारा के उपरांत भगवान 1008 नेमिनाथ स्वामी की प्रतिमा को एक रथ पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। एमएलसी अंगद सिंह ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केसी ...