पिथौरागढ़, अक्टूबर 10 -- धारचूला, संवाददाता। ऑपरेशन सदभावना के तहत बाइब्रेट विलेंज गर्ब्यांग में पंचशूल गनर की ओर से दिए गए टेंट आधारित होम स्टे का शुक्रवार को शुभांरभ हुआ। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल दिव्य कांत मिश्रा, विशिष्ट अतिथि रजनी मिश्रा और जोनल प्रेजिडेंट एडब्लयूडब्लयूए ने रीबन काटकर इसका शुभांरभ किया। अतिथियों को ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य मार्ग से मंच तक पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने अतिथियों को पगड़ी व मोमेंटो भी भेंट किया और आर्मी के ओर से कालापानी और गर्ब्यांग मे रोजगार के लिए किए गए इस पहल के लिए उनका आभार जताया। साथ ही भविष्य में भी गांव को सोलर बेस्ड पोल लाइट, विंड बेस्ड लाइट, कम्युनिटी हॉल बनाने की अपेक्षा जताई। संचालन त्रिलोक सिंह गर्ब्यांल ने किया। यहां पंचशूल गनर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शर्मा, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह गर्ब्या...