नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- OnePlus 15 को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से इसे दो वेरिएंट - 12GB+512GB और 16GB+512GB में लॉन्च किया गया है। इन दोनों मॉडल में डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी सबकुछ एक जैसा है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स में एक छोटी सी कमी है जो 16GB मॉडल को एक बड़ा फायदा देती है। इसमें सिर्फ ज्यादा रैम ही नहीं है, बल्कि तेज रैम भी है। जी हां, 16GB मॉडल में तेज रैम स्पीड मिलती है। लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस कॉन्फिगरेशन के आधार पर दो अलग-अलग LPDDR5X चिप्स का इस्तेमाल कर रहा है। इसके 12GB मॉडल में LPDDR5X अल्ट्रा की रेटिंग 9,600 Mbps है, जबकि, 16GB मॉडल में LPDDR5X अल्ट्रा+ की रेटिंग 10,667 Mbps है।16GB मॉडल में तेज रैम यह हाई-एंड वेरिएंट के लिए 11% की गति वृद्धि है। दोनों तकनीकी रूप से LPDDR5X हैं,...