नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- वनप्लस इस साल आखिर तक एक नया नया धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी अपने नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस बार OnePlus ने "14" नंबर छोड़कर सीधे "15" से शुरुआत करने का फैसला किया है। लीक्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ आएगा जो 3nm तकनीक पर आधारित है और मॉडल से बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। OnePlus 15 डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव ले आएगा स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल, पतले बेज़ल और फ्लैट स्क्रीन नए दौर की पहचान बनते दिख रहे हैं। कंपनी खुद की कैमरा इमेजिंग टेक्नोलॉजी "Image Engine" लेकर आ रही है। यह नया कैमरा सिस्टम बेहतर लो-लाइट फोटो, बढ़िया रंग-कंट्रास्ट और डायनामिक रेंज के लिए एडवांस एल्गोरिदम का इस्तेमाल करेगा। आइए डिटेल में आपको रू-ब-रू कराते हैं इस फोन की कीम...